सिमडेगा. विद्युत करंट लगने से आज एक महिला घायल हो गयी. उक्त घटना शहरी क्षेत्र के महावीर चौक स्थित शराब दुकान के पास घटी. घटना के संबंध में मिला जानकारी के मुताबिक सिकरियाटांड़ निवासी फुलमनी देवी किसी काम से श्याम पथ गली की ओर जा रही थी. इसी क्रम में शराब दुकान के सामने पानी जमा था.
महिला ने शराब दुकान की ओर से गली में जाने का प्रयास किया. इसी क्रम में उसे लोहे के पाइप से संपर्क होने पर करंट लग गया. महिला को तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. घायल महिला को देखने जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का, जिप सदस्य नील जस्टिन बेक, सीएस बेनेदिक मिंज पहुंचे.