सिमडेगा. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत जितने भी गांव में अब तक बिजली नहीं पहंुची है, उक्त सभी गांव में अब दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली पहुंचाई जायेगी. उक्त जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू ने दी. उन्होंने अन्य योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि आरएपीडीआरपी के तहत विद्युत कार्यालय को ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है. अब ऑनलाइन बिल भुगतान किया जा सकता है.
बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिये एनएसी क्षेत्र के सभी ट्रांसफारमर में डीटीआर मीटर लगाया जायेगा. एनएसी क्षेत्र कुल 84 ट्रांसफारमर लगे हैं. डीटीआर मीटर के माध्यम से ट्रांसफारमर का लोड का पता लगाया जा सके. इससे यह भी जानकारी मिलेगी कि कितने यूनिट की खपत हो रही है तथा विभाग को कितने यूनिट का भुगतान हो रहा है. उन्होंने बताया कि कामडारा में 50 एमवीए के ट्रांसफारमर की जरूरत है. ट्रांसफारमर नहीं होने के कारण जिले के सभी सब स्टेशन से लोड शेडिंग का काम किया जा रहा है. ऊर्जा सचिव द्वारा नव निर्मित बीरू ग्रिड में लगा 50 एमवीए का ट्रांसफारमर को कामडारा ग्रिड में लगाने का आदेश प्राप्त हुआ है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह काम पूरा कर लिया जायेगा.