सिमडेगा : डीजल 3.57 रुपये एवं पेट्रोल में 3.95 रुपये बढ़ोतरी होने पर कांग्रेसियों ने इसका जम कर विरोध जताया. शनिवार को संध्या छह बजे महावीर चौक के निकट कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए महावीर चौक पहंंुचे.
जुलूस में शामिल कांग्रेसी प्रधानमंत्री का पुतला लिये हुए थे तथा उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. महावीर चौक के निकट प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल का कीमत बढ़ा कर देश को महंगाई की ओर धकेला जा रहा है.
नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. अच्छे दिन आयेंगे का श्लोगन एक धोखा है. वक्ताओं ने कहा कि कुछ दिनों के लिये दाम घटा कर सरकार ने वाहवाही लूटी इसके तुरंत बाद कीमत बढ़ा दी गयी है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल के मूल्य कम होने के बाद भी डीजल व पेट्रोल का मूल्य में वृद्धि की गयी है. वक्ताओं ने कहा कि इससे महंगाई और भी बढ़ेगी. जिसका सीधा असर मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ेगा. इस अवसर पर म्जिला अध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला, डीडी सिंह, अनूप केसरी, समी आलम, रावेल लकड़ा, मो महताब आलम, मो एजाज, शिव प्रसाद, अब्दुल सत्तार, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, अहलाद केरकेट्टा, भूषण बाड़ा, लक्ष्मण बड़ाइक, अनूप लकड़ा, ओलिवर लकड़ा, शीला देवी, जोलिभा लकड़ा आदि उपस्थित थे.