Advertisement
स्कूलों पर होगी कार्रवाई
निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ उपायुक्त ने की बैठक, कहा सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिले में संचालित सभी निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि री एडमिशन के नाम पर शुल्क लेनेवाले विद्यालयों […]
निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ उपायुक्त ने की बैठक, कहा
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिले में संचालित सभी निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि री एडमिशन के नाम पर शुल्क लेनेवाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जायेगी. यह भी कहा कि विद्यालय में एक बार छात्र-छात्रओं का नामांकन हो जाने के बाद किसी भी परिस्थिति में नामांकन फीस नहीं लिया जाना है.
उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को फीस का विवरण जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उक्त विवरणी को जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण से यदि अधिक फीस लिया जायेगा और इसकी शिकायत यदि अभिभावक करते हैं तो उक्त विद्यालय पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को कहा गया कि जो विद्यालय अब तक मान्यता के लिए आवेदन पत्र नहीं दिये हैं, वह एक सप्ताह के अंदर आवेदन पत्र जमा करें, अन्यथा वैसे विद्यालय को बंद करा दिया जायेगा. कोई विद्यालय जिला के अनुमति बिना संचालित नहीं किया जायेगा. सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर ही सभी निजी विद्यालय संचालित किये जायेंगे. जिन विद्यालयों को निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं पाया गया तो वैसे विद्यालय को बंद करा दिया जायेगा.
प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि कोई भी विद्यालय पोशाक, पुस्तक व अन्य सामग्री विद्यालय एवं अन्य किसी विशेष दुकान से खरीदने के लिये विद्यार्थियों को बाध्य नहीं करेंगे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, एपीओ नीरज बड़ाइक, एपीओ सुभाष हेमरोम, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक के अलावा सभी निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement