Advertisement
दफादार-चौकीदार पंचायत का धरना
हर माह वेतन भुगतान की मांग सिमडेगा : समाहरणालय परिसर में झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत जिला शाखा द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शाहजहां खां ने की. कार्यक्रम में राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. धरना के दौरान संघ द्वारा उपायुक्त को […]
हर माह वेतन भुगतान की मांग
सिमडेगा : समाहरणालय परिसर में झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत जिला शाखा द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शाहजहां खां ने की. कार्यक्रम में राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
धरना के दौरान संघ द्वारा उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर प्रदेश संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार द्वारा सेवानिवृत्त चौकीदार, दफादार, दिगवार, घटवार एवं सरदारों के नामित आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित करने का आदेश दिया गया है जो गलत है.
इस आदेश को सरकार को वापस लेना चाहिए तथा उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में नामित आश्रितों की नियुक्ति की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान हो . हर माह वेतन भुगतान नहीं होने के कारण चौकीदारों को काफी परेशानी का सामना पड़ता है. श्री सिंह ने कहा कि वेतन भुगतान के अलावा वर्दी एवं एरियर का भुगतान भी समय से किया जाना चाहिए.
उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में डाक डय़ूटी, कैदी स्कॉट, रोड गश्ती पर रोक लगाने, एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने, सेवा संपुष्टि एवं सेवा पुस्तिका सत्यापित करने, चौकीदारों व दफादारों को सरकारी उपस्थित पंजी में स्वयं साप्ताहिक उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा सुनिश्चित करने, राज्य हित में सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिये चौकदारों व दफादारों का जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने सहित कई मांगें शामिल हैं. बैठक में जिले के कई चौकीदार व दफादार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement