सिमडेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से पांच दिसंबर से अंडर 14 क्रिकेट कैंप का आयोजन किया गया है. इसके लिए जिले के 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. एसोसिएशन के सचिव तौकिर उस्मानी ने बताया कि बीते दिनों हुए लीग मैच में परफॉमेंस के आधार पर 30 बच्चों का कैंप के लिए चयन किया गया है. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित कैंप के माध्यम से सुपर 20 बच्चों का चयन अंडर 14 क्रिकेट टीम के लिए किया जायेगा. कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों में अगुस्तवीर, रितेश यादव, आर्यन तोमर, यश राज सिंह, लक्की सिंह, रोहन, आकाश कुमार, मन्नु यादव, आर्यन आनंद कुमार, सचिन कुमार, नेहाल कुमार, साहिल राज, विवेक कुमार, अंशुमन सिंह, विक्की कुमार, उमंग कुमार, विवेक कुमार, देव उपाध्याय, नवीन कुमार बैठा, हार्दिक, मार्शल, अर्पण, तासिम, आयुषमान आनंद, रेयांश गुप्ता, अरनव कुमार, वेदांश, पुरुषोत्तम प्रसाद, आरफीन अंसारी शामिल हैं.
छात्रों की अभिप्रेरणा बैठक कल
सिमडेगा. सिमडेगा कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में जुलाई 2025 सत्र के नव नामांकित छात्रों की अभिप्रेरणा बैठक सात दिसंबर को दिन के 11 बजे से होगी. इसमें इग्नू के पाठ्यक्रम, कक्षा आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेंगी. बैठक में सभी नव नामांकित छात्रों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

