Advertisement
जन प्रतिनिधियों की अहम भूमिका
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में जिले जन प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद बोर्ड के अध्यक्ष मेनोन एक्का एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी ए दोडे उपस्थित थे. कार्यशाला का उदघाटन जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का ने किया. कार्यक्रम के दौरान जिले में चल […]
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में जिले जन प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद बोर्ड के अध्यक्ष मेनोन एक्का एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी ए दोडे उपस्थित थे. कार्यशाला का उदघाटन जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का ने किया.
कार्यक्रम के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं की समीक्षा की गयी. प्रत्येक पंचायत के मुखियाओं से उनके क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं के बारे में पूछा गया. मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का ने कहा कि जिले का विकास में जन प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है. क्षेत्र का विकास जन प्रतिनिधियों के कंधे पर है.
उन्होंने कहा कि जनता ने ही चुन कर जन प्रतिनिधि बनाया है. जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करें. डीडीसी ए दोडे ने कहा कि लाभदायक योजनाओं का चयन करें. योजनाओं का चयन निश्चित तौर पर ग्राम सभा के माध्यम से ही होना चाहिए. इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के लिए गांव का मानचित्र बनायें और उसके आधार पर ही जरूरत के मुताबिक योजनाओं का चयन करें. श्री दोडे ने कहा कि कई बार घर में बैठ कर ही योजनाओं का चयन कर लिया जाता है जो न्याय संगत नहीं है. ऐसी जानकारी मिलने पर कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष विकास योजनाओं के लिए जितनी भी राशि दी गयी है उसे एक माह के अंदर खर्च करने का प्रयास करें. कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख, मुखिया , जिला परिषद सदस्य सहित अन्य जन प्रतिनिधि व विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement