Advertisement
प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की
सिमडेगा : बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की. उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को संध्या लगभग छह बजे महावीर चौक, प्रिंस चौक, नीचे बाजार, भट्ठीटोली, खैरनटोली आदि स्थानों पर अलाव के लिए प्रशासन ने लकड़ियां पहुंचायी. अलाव की व्यवस्था हो जाने से लोगों ने राहत महसूस की […]
सिमडेगा : बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की. उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को संध्या लगभग छह बजे महावीर चौक, प्रिंस चौक, नीचे बाजार, भट्ठीटोली, खैरनटोली आदि स्थानों पर अलाव के लिए प्रशासन ने लकड़ियां पहुंचायी. अलाव की व्यवस्था हो जाने से लोगों ने राहत महसूस की है. सभी स्थानों पर लोगों को अलाव जला कर तापते हुए देखा गया.
सीओ संजय सिंह की उपस्थिति में महावीर चौक पर अलाव जला कर शुरूआत की गयी. सीओ संजय सिंह ने बताया कि जब तक ठंड पड़ता रहेगा, अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
मौके पर सीओ संजय सिंह, सीआइ श्री यादव, कर्मचारी ओमप्रकाश साहू आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया था तथा इस समस्या को अखबार में प्रमुखता से छापा था. मालूम हो कि पिछले दस दिनों से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां का तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मुख्य रूप से गरीब तबके के लोग ठंड से परेशान थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement