कब्रिस्तानों की हुई साफ सफाईकब्रों का रंग रोगन किया गयाफोटो फाइल:1एसआइएम:10-कब्रों को किया गया रंग रोगनसिमडेगा. जिले में कब्र पर्व दो नवंबर को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. कब्र पर्व को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर सिमडेगा धर्म प्रांत के सभी गिरजा घरों में व विभिन्न कब्रिस्तानों में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. मृत विश्वासियों की आत्मा की शांति के लिये विशेष प्रार्थना की जायेगी. मिस्सा अनुष्ठान के लिए समय का निर्धारण किया गया है. निर्धारित समय के अनुसार सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजाघर में प्रात: 5.30 बजे पहली मिस्सा फादर बेंजामिन केरकेट्टा, 7.00 बजे दूसरी मिस्सा बिशप विंसेंट बरवा, तीसरी मिस्सा 8.30 बजे फादर कोर्नेलियुस तिर्की, सामटोली कब्रिस्तान में प्रात:6.30 बजे फादर शैलेस केरकेट्टा, गोतरा कब्रिस्तान में प्रात:7.00 बजे फादर बर्बट कुजूर, मरियमपुर कब्रिस्तान में प्रात:8.00 बजे सेंट मेरीज के पुरोहित, कुबीटोली कब्रिस्तान में प्रात: 9.00 बजे फादर इग्नेस टेटे, डुमरटोली कब्रिस्तान में प्रात: 9.00 बजे फादर सेबेस्तियन एक्का, सलडेगा रायटोली कब्रिस्तान में प्रात: 9.00 बजे फादर बेंजामिन केरकेट्टा, भुडुंटोली कब्रिस्तान में अपराह्न 3.00 बजे फादर इग्नेस टेटे व डिप्टीटोली कब्रिस्तान में अपराह्न 3.00 बजे फादर शैलेस केरकेट्टा मिस्सा अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. कब्रों की व्यापक ढंग से साफ-सफाई की गयी है तथा कब्रों का रंग रोगन भी किया गया है.
BREAKING NEWS
कब्र पर्व आज, तैयारी पूरी
कब्रिस्तानों की हुई साफ सफाईकब्रों का रंग रोगन किया गयाफोटो फाइल:1एसआइएम:10-कब्रों को किया गया रंग रोगनसिमडेगा. जिले में कब्र पर्व दो नवंबर को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. कब्र पर्व को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर सिमडेगा धर्म प्रांत के सभी गिरजा घरों में व विभिन्न कब्रिस्तानों में विशेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement