7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला संघर्ष समिति को धमकी देने का आरोप

सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र में शराब बंदी का अभियान चला रहे महिला संघर्ष समिति के सदस्यों ने शराब बेचनेवालों पर धमकी देने एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला संघर्ष समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि […]

सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र में शराब बंदी का अभियान चला रहे महिला संघर्ष समिति के सदस्यों ने शराब बेचनेवालों पर धमकी देने एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला संघर्ष समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध रूप से क्षेत्र में शराब बेचने एवं शराब निर्माण करने वालों के विरूद्ध शराब बंदी अभियान चलाया जा रहा है. किंतु शराब बेचने के पेशा में शामिल कुछ लोगों द्वारा उन्हें धमकी देकर डराया जा रहा है. साथ ही दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है. ज्ञापन सौंपनेवालों में पूर्णिमा देवी, संपति देवी, सुमीरा समद, ललिता देवी, दिव्या सरिता डंुगडंुग,शिरोमणि डंुगडंुग, सिलमनी मिंज, आलेरा लकड़ा, आरती बिलुंग, बहामनी कुल्लू, सुबरदानी डंुगडंुग, कल्याण कुल्लू, मंजुला देवी, ललिता देवी, फुलकेरिया केरकेट्टा, हर्षित डंुगडंुग, लोरगोब डंुगडंुग आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें