विधायक ने विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन कियाफोटो फाइल:24एसआइएम:10-ट्रांसफारमर का उदघाटन करते विधायकप्रतिनिधिसिमडेगा. बांसजोर में विधायक एनोस एक्का ने विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. उदघाटन के बाद झारखंड पार्टी के तत्वावधान में सभा हुई. सभा में कई लोगों ने झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिसे विधायक ने माला पहना कर स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण करनेवालों में मेघनाथ मांझी, पंकज एक्का, विशाल तिर्की, देवीलाल सिंह, शिव सहाय एक्का, संजीत कुजूर, अर्जुन नायक, दीपक कुमार सिंह, संजय किंडो, साइमन बिलुंग, हेरमन गुडि़या, जकरियस सुरीन, सुदर्शन बुढ़, गणेश मांझी, सुंदर बड़ाइक, सूरज बड़ाइक, संजु राज हंस, रोयन लोंगा, एमसन जोजो के अलावा अन्य लोग शामिल हैं. विधायक एनोस एक्का ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में झारखंड पार्टी का साथ दें. झारखंड पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. उन्होंने कहा कि बांसजोर प्रखंड के सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इस अवसर पर वार्ड सदस्य फूलकुमारी केरकेट्टा, वार्ड सदस्य विक्रम सिंह, प्रदीप केसरी, ओमप्रकाश अग्रवाल, मतियस बागे, मतियस बागे, निकोलसन कोंगाड़ी, प्रबोध सुरीन, जयनाथ सिंह, श्यामसुंदर मेहर, सुनील साहू, बजरंग साहू, अशोक साहू, जोवाकिम डंुगडंुग, स्तानिसलास बा, सोमरू बड़ाइक, लंगट सिंह, नारायण बड़ाइक, माइकल, दयाल बरवा, फगुवा साहू, विनय खेस के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कई लोगों ने झारखंड पार्टी की सदस्यता ली
विधायक ने विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन कियाफोटो फाइल:24एसआइएम:10-ट्रांसफारमर का उदघाटन करते विधायकप्रतिनिधिसिमडेगा. बांसजोर में विधायक एनोस एक्का ने विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. उदघाटन के बाद झारखंड पार्टी के तत्वावधान में सभा हुई. सभा में कई लोगों ने झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिसे विधायक ने माला पहना कर स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण करनेवालों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement