28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्तानिसलास मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता नौ से

सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के जामपानी स्थित पारिश में हॉकी प्रतियोगिता को लेकर बैठक प्रीतम मसीह कंडूलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्गीय स्तानिसलास मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नौ नवंबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्रवेश शुल्क 651 रुपये रखा गया. प्रतियोगिता का […]

सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के जामपानी स्थित पारिश में हॉकी प्रतियोगिता को लेकर बैठक प्रीतम मसीह कंडूलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्गीय स्तानिसलास मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नौ नवंबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्रवेश शुल्क 651 रुपये रखा गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 नवंबर को खेला जायेगा. इस अवसर पर नृत्य-गीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. जिसके लिए प्रवेश शुल्क 351 रुपये रखा गया. इच्छुक टीमें एक नवंबर तक नामांकन करा सकते हैं. नामांकन के लिए 9572495212, 9801033449 पर संपर्क कर सकते हैं. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें प्रीतम मसीह कंडूलना व विलियम केरकेट्टा को अध्यक्ष, सामुएल लुगून व अजीत तिर्की को उपाध्यक्ष, अनिल कंडूलना, सिस्टर फुलरिदा, सिस्टर कोर्नेलियुस, पादरी रेजन को संरक्षक, फादर थोमस, फादर अगुस्टीन, फादर जोन को संयोजक बनाया गया. बैठक में थदेयुस, सिंगरेन, दानिएल, भूषण, नथनियल , नेलसन, जोवाकिम, प्रीतम टोपनो, जेवियर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें