19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव हत्या कांड के चार आरोपी गिरफ्तार

16 अक्तूबर को शव बरामद हुआ था, प्रेम प्रसंग के मामले में की गयी थी हत्याफोटो फाइल:20एसआइएम:1-जानकारी देते एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारीप्रतिनिधिसिमडेगा. राजीव उर्फ गुड्डू हेमरोम हत्या कांड मामले का उदभेदन करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बसंत लॉज घोचोटोली निवासी राजीव की हत्या 15 अक्तूबर की रात्रि में अपराधियों […]

16 अक्तूबर को शव बरामद हुआ था, प्रेम प्रसंग के मामले में की गयी थी हत्याफोटो फाइल:20एसआइएम:1-जानकारी देते एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारीप्रतिनिधिसिमडेगा. राजीव उर्फ गुड्डू हेमरोम हत्या कांड मामले का उदभेदन करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बसंत लॉज घोचोटोली निवासी राजीव की हत्या 15 अक्तूबर की रात्रि में अपराधियों ने टांगी से काट कर की थी. 16 अक्तूबर को केलाघाघ स्थित कब्रिस्तान के निकट से उसका शव को बरामद किया गया था. गिरफ्तार लोगों में कसडेगा निवासी नदिया साहू, छोटेलाल साहू, पंडरीपानी निवासी जयंत किड़ो व टुकुपानी निवासी सिप्रियन डंुगडंुग शामिल हैं. इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ रामगहन उरांव ने बताया नदिया साहू का मृतक राजीव की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था. किं तु राजीव उनके बीच आड़े आ रहा था. नदिया साहू ने राजीव को रास्ते से हटाने के लिए छोटेलाल साहू, जयंत किड़ो व सिप्रियन डंुगडंुग के साथ मिल कर हत्या कर योजना बनायी. 15 अक्तूबर को राजीव राउरकेला के गया था. जहां ट्रेन के माध्यम से उसे कहीं जाना था. जिसकी जानकारी मिलते ही नदिया साहू व जयंत किड़ो मोटरसाइकिल से राउरकेला पहंुचे तथा बहला-फुसला कर राजीव का ट्रेन छोड़वा दिया. इसके बाद मोटरसाइकिल से तीनों कसडेगा पहुंचे. कसडेगा स्थित एक लाइन होटल में खाना खाया. इसके बाद सभी कसलडेगा निवासी सिप्रियन डंुगडंुग के घर पहुंचे. वहां से टांगी ली और सभी केलाघाघ रोड स्थित कब्रिस्तान के निकट पहुंचे. यहां पर तीनों ने मिल कर राजीव की टांगी से काट कर हत्या कर दी. छानबीन के क्रम में पुलिस को हत्या के आरोपियों के नाम का पता चला. सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतक को मोबाइल, जला हुआ बैग, अपराधियों को चार मोबाइल बरामद किया है. मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, एसआइ विद्यापति सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें