फोटो फाइल:20एसआइएम: 16-प्रभात ग्रहण करते डीसी.प्रतिनिधिसिमडेगा. जिले के 14वें डीसी के रूप में दीप्रवा लकड़ा ने सोमवार को प्रभार ग्रहण किया. तत्कालीन डीसी राजीव रंजन ने उन्हें प्रभार सौंपा. अपराह्न लगभग पांच बजे श्री लकड़ा व श्री रंजन रांची से सिमडेगा पहुंचे. डीसी के गोपनीय शाखा कार्यालय में जिले के कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्री लकड़ा ने प्रभार ग्रहण किया. वे 2005 बैच के आइएएस हैं. ये पंजाब कैडर के हैं. इससे पूर्व श्री लकड़ा गिरडीह में डीसी के पद पर थे. मौके पर डीडीसी आंजनेलेयु दोड्डे, एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात, सीओ एजाज अनवर, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, कार्यपालक दंडाधिकारी मारुति मिंज के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.कृषि के क्षेत्र में सिमडेगा को आदर्श जिला बनाया जायेगा:डीसीजिले के नये डीसी के रूप में योगदान देने के क्रम में उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि जिले में कृषि की असीम संभावनाएं हैं. सिमडेगा को कृषि के क्षेत्र में आदर्श जिला बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के स्वच्छ एवं संवेदनशील प्रशासन देने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा तथा सभी स्कूलों के पठन-पाठन में सुधार करने का प्रयास किया जायेगा. डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि सड़कों की स्थिति में भी सुधार लाया जायेगा. साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जायेगा.
14वें डीसी के रूप में दीप्रवा लकड़ा ने प्रभार लिया
फोटो फाइल:20एसआइएम: 16-प्रभात ग्रहण करते डीसी.प्रतिनिधिसिमडेगा. जिले के 14वें डीसी के रूप में दीप्रवा लकड़ा ने सोमवार को प्रभार ग्रहण किया. तत्कालीन डीसी राजीव रंजन ने उन्हें प्रभार सौंपा. अपराह्न लगभग पांच बजे श्री लकड़ा व श्री रंजन रांची से सिमडेगा पहुंचे. डीसी के गोपनीय शाखा कार्यालय में जिले के कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement