फोटो: 19 एसआईएम: 9- विजेता टीम को पुरस्कृत करते विधायक एनोस एक्का प्रतिनिधिकोलेबिरा. 24वीं एस के बागे बालिका हॉकी टूर्नामेंट का रविवार को संत जेवियर्स उच्च विद्यालय बरवाडीह में समापन हो गया. फाइनल मैच में तुमडेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करंगागुड़ी को 2-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. मैच के पहले हाफ तक दोनों टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई थी. दूसरे हाफ में मिले पेनॉल्टी शूट आउट को तुमडेगी ने गोल मंे बदल कर पहला गोल किया. पुन: 15 मिनट के बाद उनकी टीम ने करंगागुड़ी ने अपना दूसरा गोल दाग दिया. इस तरह से उन्होन 24 वीं एस के बागे बालिका हॉकी टुर्नामेंट जीत लिया. टुर्नामेंट में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये 21 टीमांे ने हिस्सा लिया. क्वार्टर फाइनल के चार मैचों मे वूमैन ऑफ द मैच तामरा के रेनूका एक्का, बरवाडीह के विनिता किड़ो, समसेरा के नीलम एवं अघरमा के पोलादिव्या केरकेट्टा को दिया गया. सेमिफाइनल के दो मैचों में देवकी कुमारी एवं काजल बारा को वूमैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. फाइनल मैच के वूमैन ऑफ द मैच तुमडेगी के प्रतिमा लकड़ा को एवं वूमैन ऑफ द सीरीज करंगागुड़ी के प्रीति कुल्लु को दिया गया. बेस्ट गोलकीपर तुमडेगी के कल्याणी किंडो, बेस्ट डिफेंडर काजल बारा एवं बेस्ट फॉरवर्ड किरण बाड़ा को दिया गया. मैच में बेस्ट अनुशासित टीम का खिताब बॉकी की टीम को दिया गया. टैंसेरा को तीसरे स्थान एवं बानाबीरा को चौथे स्थान पर घोषित किया गया. विजेता टीम को गोल्ड मेडल, जर्सी सेट, प्रशस्ति पत्र, कप और एक खस्सी देकर एवं उपविजेता टीम को सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र, छोटा कप एवं खस्सी देकर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एनोस एक्का ने सम्मानित किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि यूबीआइ के सीआरएम कुंतीलाबाला राजू और उपमहाप्रबंधक रामवली राम, अल्पसंख्यक शिक्षक संघ के सचिव फादर सिकंदर, यूबीआइ शाखा प्रबंधक ओवेद तिर्की, थाना प्रभारी बृज कुमार, प्रो तुलसी प्रसाद, खेल समिति के सचिव सत्यनारायण प्रसाद, बालमुुकूंद साहू, फादर बासिल डुंगडुंग, फादर ब्रिसियुस तिर्की, विजय कुमार, जस्टीन केरकेट्टा, अभिजीत साहू, फ्रांसिस जेवियर केरकेट्टा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन एस के बागे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो तुलसी प्रसाद ने दिया.
BREAKING NEWS
करंगागुड़ी की टीम विजयी
फोटो: 19 एसआईएम: 9- विजेता टीम को पुरस्कृत करते विधायक एनोस एक्का प्रतिनिधिकोलेबिरा. 24वीं एस के बागे बालिका हॉकी टूर्नामेंट का रविवार को संत जेवियर्स उच्च विद्यालय बरवाडीह में समापन हो गया. फाइनल मैच में तुमडेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करंगागुड़ी को 2-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. मैच के पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement