22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड +++++ एसएस प्लस टू व कस्तूरबा विद्यालय विजयी

फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजनफोटो फाइल:18एसआइएम:7-परिचय प्राप्त करते अतिथिप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बालक-बालिका अंडर 14 एवं अंडर 17 आयु वर्ग के टीमों ने भाग लिया. अंडर 17 आयु वर्ग के बालक वर्ग में एसएस प्लस […]

फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजनफोटो फाइल:18एसआइएम:7-परिचय प्राप्त करते अतिथिप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बालक-बालिका अंडर 14 एवं अंडर 17 आयु वर्ग के टीमों ने भाग लिया. अंडर 17 आयु वर्ग के बालक वर्ग में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय ने सेंट मेरीज सामटोली को 1-0 से एवं बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ने एसएस बालिका उच्च विद्यालय को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता. अंडर 14 बालक वर्ग में सेंट मेरीज सामटोली ने एसएस स्कूल को 2-0 से एवं बालिका वर्ग में जीइएल खुंटीटोली ने यूसी सामटोली को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता के माध्यम से दोनों ही वर्ग के लिए प्रखंड टीम का गठन किया गया जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में वीणा केरकेट्टा, मरियानुस एक्का, इमानुएल कुजूर, राजकिशोर महतो, राजु टुडू, समीर किड़ो, सलील बाखला, महेंद्र ग्वाला, आशीष केरकेट्टा, कामेश्वर ग्वाला आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ये खिलाड़ी हुए चयनितअंडर 14 बालक वर्ग में निशांत किंडो, सुनित इंदवार, समीर, रोहित, रोहित तिर्की, अंकित कुजूर, प्रभात मिंज, नवीन डंुगडंुग, रिचर्ड केरकेट्टा, जोन तिर्की, लव साहू, अजय किड़ो, सिकंदर नायक, जगेश्वर मांझी, राहुल नायक, दीपक तिर्की, बालिका वर्ग में इभा टेटे, सुष्मिता कुमारी, वियानी मिंज, संध्या कुमारी, प्रेमिका डंुगडंुग, प्रमिका केरकेट्टा, सेतेंग बागे, लीली कुमारी, शबनम केरकेट्टा, रोसिता टेटे, सृष्टि मिंज, रोसमा डंुगडंुग, तारामनी तिर्की, प्रतिभा, तरूणा टेटे, रेखा , अंडर 17 बालक वर्ग में रोशन लकड़ा, सुभाष साहू, कृष्णा नायक, संजीत लकड़ा, अनूप डंुगडंुग, राहुल बड़ाइक, विवेक बड़ाइक, जोनी जेक्सन, अर्मित मिंज, गंगा सागर बड़ाइक, विजय टेटे, पुनित मिंज, मंजीत कुल्लू, मनीष, बालिका वर्ग में प्रतिभा, नंजिता, अंजलि, असीमा, किरण, सकतीमा, युदिका, ब्यूटी, अंकिता, रीना, रोजलिया, पिंकी रोश, सुरभि, निशि, निभा, निशि तिग्गा के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें