सिमडेगा:उसरुलाइन कॉन्वेंट स्कूल की छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई. शैक्षणिक भ्रमण में शामिल छात्रएं कुलुमनाली, रोहतांग, अमृतसर, डलहौजी दिल्ली सहित अन्य जगहों का भ्रमण कर ऐतिहासिक स्थलों पर जायेंगे. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर, जालियावाला बाग भी छात्राओं को दिखाया जायेगा. छात्रओं का नेतृत्व सिस्टर सिसिलया, सिस्टर राहिल, सिस्टर किरण आदि कर रही हैं. शैक्षणिक भ्रमण में अंजलि रीमा कुजूर, वंदना कुल्लू, सुरभि गुड़िया, सुमिता बिलुंग, नेहा बिलुंग, कंचन किड़ो, सुरभि तिग्गा, खुशमिता टोप्पो, सलोना कंडूलना, एंजेल मिंज, नीलम कुल्लू, सुष्मिता तिर्की, नीलम डांग, प्रिया, एलिन मिंज, पूर्णिमा कुजूर, रोजलिना केरकेट्टा, सिलम कुल्लू, आस्था मिंज, अमृता बिलुंग, उदिता एक्का, संध्या जोजो, नमरिता खलखो, बॉबी बंटी कुमारी, दिव्या लकड़ा, अर्पणा केरकेट्टा, अनूजा सोरेंग, गोमती कुमारी, सुमन केरकेट्टा, अपूर्वा टेटे, प्रीति किड़ो,मनीष कुमारी, कुमुद एक्का, अनुप्रिया सोरेंग, कश्मिता कुल्लू, शशि मिंज, सायला कुल्लू, ममता कुल्लू, खुशबू भंजर, तनु कुमारी, अलका बाड़ा, रोसमिका तिर्की, आरती, अंकिता बा, रश्मि तिर्की, रोजलिन टोप्पो, नेहा सोरेंग, प्रीति तिर्की, निधि एक्का, स्मिता, हनी टोप्पो, प्रशांता तिर्की, नूतन तिर्की, श्वेता एरगेट, आकांक्षा कुमारी शामिल हैं. विद्यालय के उप प्राचार्य सिस्टर अनिता लकड़ा, सिस्टर सबिना, सिस्टर अलफोंसा, सिस्टर प्रीति, सिस्टर अमृत कुमारी, सिस्टर अनिता पन्ना, सिस्टर सकुंदा आदि ने शुभकामनाओं साथ छात्राओं को विदा किया.
BREAKING NEWS
छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर गयीं
सिमडेगा:उसरुलाइन कॉन्वेंट स्कूल की छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई. शैक्षणिक भ्रमण में शामिल छात्रएं कुलुमनाली, रोहतांग, अमृतसर, डलहौजी दिल्ली सहित अन्य जगहों का भ्रमण कर ऐतिहासिक स्थलों पर जायेंगे. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर, जालियावाला बाग भी छात्राओं को दिखाया जायेगा. छात्रओं का नेतृत्व सिस्टर सिसिलया, सिस्टर राहिल, सिस्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement