25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे पर आरोप लगाने से पूर्व अपने गिरेबां में झांके एनोस: नियेल

फोटो फाइल:20एसआइएम:2- पत्रकारों से बाते करते नियेल तिर्की व अन्य.प्रतिनिधिसिमडेगा. विधायक एनोस एक्का किस प्रवृत्ति के हैं यह पूरा झारखंड जानता है. एनोस को दूसरों पर आरोप लगाने से पूर्व अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. वह अभी-अभी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से निकल कर आये हैं. अपराधियों से उनकी सांठ-गांठ है. उक्त बातें पूर्व […]

फोटो फाइल:20एसआइएम:2- पत्रकारों से बाते करते नियेल तिर्की व अन्य.प्रतिनिधिसिमडेगा. विधायक एनोस एक्का किस प्रवृत्ति के हैं यह पूरा झारखंड जानता है. एनोस को दूसरों पर आरोप लगाने से पूर्व अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. वह अभी-अभी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से निकल कर आये हैं. अपराधियों से उनकी सांठ-गांठ है. उक्त बातें पूर्व विधायक सह झारखंड मुक्ति मोरचा नियेल तिर्की ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही. कहा कि श्री एनोस ने एनएच 143 के कनीय अभियंता को बंधक बनाने के मामल्ेा में उन्हें उग्रवादी कहा है जो काफी निंदनीय है. एनएच की स्थिति को देखते हुए आंदोलन किया जा रहा है तो उन्हें जलन हो रही है. श्री एक्का इसे ओछी राजनीति कह रहे हैं. श्री तिर्की ने कहा कि सड़क की देखभाल की जिम्मेवारी कनीय अभियंता व सहायक अभियंताओं की होती है. इनके सूचना पर ही वरीय पदाधिकारी कार्रवाई करते हैं. नैतिकता की बात करने वाले एनोस खुद अनैतिक हैं. 22 अगस्त तक का समय दिया गया है. यदि 22 अगस्त तक एनएच का काम शुरू नहीं किया गया तो 23 अगस्त के एनएच के पदाधिकारियों के घरों व दफ्तरों में तालाबंदी कर दिया जायेगा. इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई तो 26 अगस्त से एनएच अनिश्चितकालीन के लिये जाम कर दिया जायेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि एनोस एक्का, मधु कोड़ा, बंधु तिर्की आदि ने मिल कर झारखंड प्रोग्रसिव एलायंस का गठन किया है. इसमें जितने भी सदस्य हैं सभी जेल से छूटे हुए हैं. इनका नाम असल में जेल प्रैक्टिशनर एलायंस होना चाहिए. मौके पर मनोज अग्रवाल, दिप्तीमान तिर्की आदि उपस्थित थे. बिना जमीन के हैं बेंजामिन लकड़ाप्रेस वार्ता के क्रम में नियेल तिर्की ने कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी बेंजामिन लकड़ा के संबंध में कहा कि वह खुद बिना जमीन के हैं. वह जमीन से जुड़े हुए नेता नहीं है. राजनीतिक क्षेत्र में उनकी अपनी कोई जमीन नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व झामुमो के साथ गंठबंधन होने पर सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र से उनका ही हक बनता है. क्योंकि इससे पूर्व हम कांग्रेस में थे और मात्र 11 सौ वोट से ही चुनाव हारे थे. इस लिहाज से निश्चित तौर पर हमें ही टिकट मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें