रविकांत साहू, सिमडेगा
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने तथा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वोट जतरा कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागपुरी लोकगीत कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक ने शिरकत की. कार्यक्रम में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरणवाल एवं एसपी संजीव कुमार ने भी मुख्य रूप से भाग लिया. मौके पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जगरूक करते हुए मुकुंद नायक ने कहा कि सिमडेगा जिला के मतदाताओं में राजनैतिक और समाजिक चेतना व्याप्त है. सभी मतदाता अवश्य वोट करेंगे.
उन्होंने कहा कि सिमडेगावासी होने के कारण सभी मतदाताओं से अपील है कि आगामी सात दिसंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अवश्य मतदान करें. उपायुक्त श्री वरणवाल ने कहा कि जिले के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर सभी सुविधा जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सुनिश्चित की जा रही है. सभी मतदाता अपने मतों का प्रयोग आवश्यक रूप से करें.
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि सिमडेगा जिला में पहली बार मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में इतने बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जिले के मतदाता जागरूक होकर अपने मतों का प्रयोग अधिक से अधिक की संख्या में कर सकें. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा जांच पूरी कर ली गयी है. भयमुक्त होकर सिमडेगा के मतदाता मतदान दिवस के दिन घरों से बाहर निकलकर मतदान करें.
अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि हमारी संस्कृति में पूर्व से संवाद का सबसे बेहतर माध्यम लोकगीत तथा लोकनृत्य को माना जाता है. जतरा कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं के बीच यह संदेश देने की पहल की जा रही है कि चुनाव लोकतंत्र में किसी जतरा से कम नहीं है. इसलिए मतदान दिवस के दिन इस महापर्व में शामिल होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करें.
वोट जतरा कार्यक्रम का शुभारंभ नीचे बजार स्थित पेट्रोल पंप से किया गया. विभिन्न नृत्य दल एवं काफी संख्या में मांदर की थाप पर परांपरिक गीतों की धुन पर लोकनृत्य की प्रस्तुति देते हुए महावीर चौक, झुलन सिंह चैक होते हुये गांधी मैदान पहुंचे. विभिन्न प्रकार के नृत्य व गीत की प्रस्तुति ने शहरी क्षेत्र में समां बांध दिया. गांधी मैदान में भी स्थानीय कलाकरों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत व नृत्य प्रस्तुत किया.
शिक्षक लालधन नायक एवं लोक कलाकार सत्या ठाकुर की टीम द्वारा कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला योजना पदाधिकारी मो शहजाद परवेज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रेणुबाला, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिनंद बड़ाईक, अंचलाधिकारी पंकज कुमार अलावे अन्य पदाधिकारी, कर्मी, समाजसेवी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
मांदर की थाप पर थिरके डीसी एसपी
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नागपुरी लोकगीत एवं मांदर की थाप पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, एसपी संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी थिरकने पर विवश हो गये. पद्मश्री मुकुंद नायक ने भी अपने लोकगीतों की लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन टीमों ने भाग लिया
वोट जतरा पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई नृत्य मंडलियों ने भाग लिया. चक्रीय विकास संस्थान के संयोजक सत्यव्रत ठाकुर के नेतृत्व सजनी ग्रुप के नगाड़ा ग्रुप, कलशा नृत्य फरसाबेड़ा, पैंकी नृत्य, छोटानागपुर सांस्कृतिक संस्थान के अध्यक्ष विद्या बड़ाइक के नेतृत्व में पैंकी नृत्य व खड़िया नृत्य के कलाकारों ने भाग लिया. इसके अलावा एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा, महिला हॉकी सेंटर, शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा, संत जोंस स्कूल सिमडेगा, कल्याण गुरूकूल, जेएसएलपीएस, साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय, कस्तुरबा गांधी विद्यालय सिमडेगा के नृत्य दलों ने भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये.