रविकांत साहू, सिमडेगा
कोलेबिरा थाना क्षेत्र फिकपानी ग्राम के समीप गया से राउरकेला जाने वाली गुप्ता बस (बीआर 02 डब्ल्यू 7475) पलट गयी. कोलेबिरा-सिमडेगा एनएच 143 स्थित फिकपानी गांव के समीप मुख्य पथ पर गड्ढे में गाड़ी का अगला चक्का घुस गया व चक्के के ऊपर लगी पत्ती टूट गयी. जिसके बाद चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया. यात्रियों से भरी बस पलट गयी.
रामरेखा मेला होने के कारण बस में अत्यधिक भीड़ थी. बस पलटने के कारण एक दर्जन से अधिक यात्रियों को चोट आयी. जिन्हें स्थानीय ग्रामीण एवं कोलेबिरा तथा सिमडेगा पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल भेजा गया. वाहन दुर्घटना होने के बाद घायल यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एवं अन्य वाहनों से यात्रा कर रहे यात्री घटनास्थल पहुंचे.
बस में फंसे घायल यात्रियों को निकालने में बढ़-चढ़कर सहयोग किया. लगभग एक दर्जन घायलों को बस से निकाला. घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. घायलों को अपने वाहनों से सदर अस्पताल भेज दिया. सिमडेगा पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गयी. बस में काफी संख्या में यात्री रामरेखा मेला देखने जा रहे थे.
कुछ की हालत खराब
चंदवा निवासी मैनी देवी की हालत खराब है. उसे चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है. किंतु उसका यहां अपना कोई नहीं है. चंदवा थाना क्षेत्र के चुड़म गांव निवासी मैनी देवी के पति का नाम मोहन महतो है. मैनी देवी रामरेखा मेला देखने आयी थी. किंतु रास्ते में हुई दुर्घटना में वह घायल हो गयीं.
घायलों के नाम
अरुण महतो, मिलन वर्मा दोनों बिरमित्रापुर निवासी, जोसेफ मुंडा, सुशील मुंडा दोनों चैनपुर निवासी, प्रमोद प्रसाद यादव चतरा निवासी, ऐरेन खेस सिमडेगा शामटोली निवासी के अलावा अन्य लोगों को हल्की चोटें आयी.