22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की तिथियों का एलान, निर्भीक होकर लोग करें मतदान : उपायुक्त

रविकांत साहू, सिमडेगा विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आज स्थानीय सर्किट हाउस में उपायुक्त एवं एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा कि सिमडेगा जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र सिमडेगा एवं कोलेबिरा में चुनाव […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आज स्थानीय सर्किट हाउस में उपायुक्त एवं एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा कि सिमडेगा जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र सिमडेगा एवं कोलेबिरा में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उपायुक्त ने बताया कि सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,15,386 तथा कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,92,998 है.

इसी प्रकार सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 227 एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 270 हैं. तोरपा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड में कुल 89 मतदान केंद्र हैं. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव से संबंधित प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. लोग निर्भीक होकर मतदान करने के लिए निकलें.

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी संजीव कुमार ने विधानसभा चुनाव से संबंधित सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गयी तैयारियों से पत्रकारों को अवगत कराया. एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले में विभिन्न अपराधिक संगठनों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखी जा रही है. संभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस द्वारा छापामारी अभियान भी चलाया जा रहा है.

एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. मतदाता नि:संकोच मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक आएं एवं मतदान अवश्य करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel