जलडेगा : प्रखंड के खरवागढ़ा गांव स्थित चबूतरा में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने की. उन्होंने ग्रामीणों को मोबाइल बैकिंग की जानकारी दी. कहा कि बैंक का नाम में परिवर्तन होने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. सभी कार्य पहले से बेहतर तरीके से हो रहा है. अभी सबका खाता संख्या, एटीएम और पासबुक बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिनका भी बैक में खाता है, वे सभी बैंक से संपर्क करें.
उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाली राशि आ चुकी है. किसान अपना खाता चेक करा सकते हैं. सहभागी विकास के कार्यक्रम समन्वयक अालोक कुमार ने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने अच्छे भविष्य के लिए बैंक में बीमा कराने की अपील की. मौके पर जोसेफ लुगून, गुलाब टोपनो, डमरूधर सिंह, हरिलाल सिंह, रामेश्वर सिंह, पीटर व मुकेश सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.