10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, सिमडेगा डीसी ने अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के सिमडेगा जिले का सरकारी अमला अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को सिमडेगा के उपायुक्त (डीसी) जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा चुनाव से […]

सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के सिमडेगा जिले का सरकारी अमला अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को सिमडेगा के उपायुक्त (डीसी) जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा चुनाव से जुड़े प्रशासिनक अधिकारी भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी भाजपा, नेता हर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे 150 किमी की पदयात्रा

डीसी चौधरी की ओर से आयोजित इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण किया जाना है. इसके लिए मतदाता सूची से मृत, स्थानांतरित मतदाता एवं दोबारा प्रविष्ट मतदाता को मतदाता सूची से हटाया जाना जरूरी है. इसके साथ ही, डीसी ने मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम दर्ज कराने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील भी की.

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को बीएसओ की सूची अविलंब कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. जन्म एवं मृत्य. प्रमाणपत्र से मृत व्यक्तियों की सूची के संबंध में ईआरओ, 70-सिमडेगा एवं 71 -कोलेबिरा को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से सूची प्राप्त करें, ताकि ईसीआई के ईआरओ नेट में अपलोड किया जा सके.

डेमोग्राफिकल सिमलर इंट्री के संबंध में प्रखंड पाकरटांड़, जलडेगा एवं कुरडेग से प्रतिवेदन प्राप्त है. शेष सभी प्रखंडों से अविलंब प्रतिवेदन प्राप्त करने के लिए ईआरओ, 70-सिमडेगा एवं 71-कोलेबिरा को निर्देश दिया. मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 से संबंधित ईआरओ नेट में प्रदर्शित आंकड़ा एवं प्रपत्र निष्पादन में भिन्नता के संबंध में विभाग से पत्राचार करने का फैसला किया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु, डीआरडीए निदेशक पूर्णचंद कुंकल, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लोंग, विधायक प्रतिनिधि के अलावा कई लोग भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel