28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन पार्टियों ने झोंकी अपनी ताकत

सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी. कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में भोंपू की आवाज अपराह्न तीन बजे तक गूंजती रही. इस दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने रोड शो व रैलियां भी निकाली. सभी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में आवाज बुलंद […]

सिमडेगा : कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी. कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में भोंपू की आवाज अपराह्न तीन बजे तक गूंजती रही. इस दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने रोड शो व रैलियां भी निकाली. सभी अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में आवाज बुलंद करते नजर आये.
विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस व झारखंड पार्टी के दिग्गज नेता क्षेत्र में नजर आये. झारखंड पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोड शो किया. इस अवसर पर पार्टी के कई केंद्रीय सदस्य उपस्थित थे.
कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्य सभा सांसद धीरज साहू के अलावा अन्य कद्दावार नेता क्षेत्र में नजर आये. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन, स्थानीय विधायक विमला प्रधान सहित अन्य बड़े नेता क्षेत्र में नजर आये.
भाजपा ने किया बसंत सोरेंग के पक्ष में प्रचार
भाजपा के कार्यकर्ता विभिन्न ग्रुपों में बंट कर पार्टी प्रत्याशी बसंत सोरेंग के पक्ष में जम कर प्रचार-प्रसार किया. साथ ही जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. विशेष रूप से विधायक विमला प्रधान, विधायक रामकुमार पाहन एवं जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर के नेतृत्व में समर्थकों ने बांसजोर, जलडेगा, कोलेबिरा, ठेठइटांगर व बोलबा प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया.
अभियान में अशोक बड़ाइक, दुर्ग विजय सिंह देव, लाली देवी, नंदलाल बड़ाइक, ललित प्रसाद, पशुपति नाथ पारस, अजीत टोपनो, सुजान मुंडा, चिंतामणि साहू, रामचंद्र सिंह, कृष्णा राय कोटवार, बुद्धदेव प्रधान, सुरेंद्र प्रसाद, नवीन सिंह, जोगेंद्र राम, संजय सिंह व प्रेमचंद मांझी आदि शामिल थे.
इधर, खिजरी विधायक रामकुमार पहान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक बड़ाइक के नेतृत्व में लचरागढ़ में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. बाजारटांड़, पाहनटोली, प्रिंस चौक, कोंबाकेरा, बरसलोया, छोटकाटोली व लसिया आदि क्षेत्र में चलाया गया तथा भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया गया.
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चला जन संपर्क अभियान
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी के पक्ष में समर्थकों ने जम कर प्रचार-प्रसार किया तथा जनसंपर्क अभियान चला कर पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. विशेष रूप से राज्य सभा सांसद धीरज साहू मंगलवार को कोलेबिरा पहुंचे. पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया गया.श्री साहू ने कोलेबिरा चौक में जनसंपर्क अभियान चलाया.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस उम्मीदवार नमन विक्सल कोंगाड़ी को विजयी बनायें. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में रघुवर सरकार आयी है, राज्य की जनता त्रस्त हैं. राज्य एवं देश विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. इस मौके पर कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता की.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि सच्चिदानंद चौधरी, मदन मोहन शर्मा, राकेश कृष्ण चौधरी, किशोर कुमार,हरिशंकर साहू, नरेश कुमार, श्यामलाल प्रसाद, सुनील खडि़या, रोज प्रतिमा सोरेन, बिलसन टोपनो, मो इमतियाज, बेगुन अंसारी, पंकज सेठ के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. इधर, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने अघरमा, पुत्रीटोली, शिवनाथपुर, लसिया, कोंबाकेरा, श्रीकोंडेकेरा, शाहपुर , बरसलोया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.
झारखंड पार्टी के समर्थन में रोड शो
झारखंड पार्टी की प्रत्याशी मेनोन एक्का के समर्थन में भी प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी. विभिन्न क्षेत्रों में जम कर प्रचार-प्रसार किया गया तथा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. मंगलवार को मेनोन एक्का के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. कोलेबिरा में उनका भव्य स्वागत किया गया.
उन्होंने बिरसा मुंडा व रणबहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए ही झारखंड पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी की प्रत्याशी मेनोन एक्का को भारी मतों से विजयी बनायें.
इस दौरान हेमंत सोरेन ने रोड शो किया. इस मौके पर झापा प्रत्याशी मेनोन एक्का भी उपस्थित थीं. रोड शो के दौरान उन्होंने लोगों से झापा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा. मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख दीपक कंडुलना, पूर्व विधायक बसंल कुमार लोंगा, आलोक बागे, सुमन गुड़िया, आलोमनी बागे, कुनुल होरो, फुलकुमारी समद, वीरेंद्र तिवारी, अमरेंद्र , शहजाद हसन, मिन्हाज अहमद व सलीम मियां आदि उपस्थित थे.
वहीं जलडेगा में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस अवसर पर अशोक कुमार भगत, किशोर डांग,ओलिभर लकड़ा, जुबैर अंसारी, शिलानंद सुरीन, मसकल्याण सुरीन, मोतीलाल साहू, ललन प्रसाद, सुधीर कंडुलना व मनरखन बड़ाइक सहित अन्य उपस्थित थे.
निर्दलीय प्रत्याशी ने मांगे वोट : निर्दलीय प्रत्याशी बसंत डुंगडुंग व उनके समर्थकों ने प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन जम कर जनसंपर्क अभियान चला. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए एक मौका दें. सभी पार्टियों को यहां की जनता देख चुकी है. किसी ने क्षेत्र का विकास नहीं किया. सभी पार्टी के लोग सिर्फ अपने लाभ के लिए काम करते हैं. इस मौके पर रंधीर कुमार के अलावा काफी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें