रविकांत साहू@सिमडेगा
पुलिस मुडभेड़ में पांच लाख का इनामी पीएलएफआई का कुख्यात जोनल कमांडर विजय डांग मारा गया. विजय डांग के मारे जाने से झारखंड का सिमडेगा, गुमला, खूंटी जिला सहित ओडिशा पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. एसपी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली विजय डांग अपने कुछ नक्सलियों के साथ कोलेबिरा घाटी के झपला जंगल में कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये जमा हुए हैं.
सूचना के आधार पर अभियान एएसपी निर्मल गोप अपने टीम के साथ संभावित स्थल को घेरकर आगे बढ़ रहे थे. इसी क्रम में नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलायी. मुठभेड़ के दौरान एसपी संजीव कुमार भी शस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मुठभेड़ में शामिल हुए.
पुलिस की ओर से की गयी गोलीबारी विजय डांग मारा गया. विजय डांग को गली लगते ही उसके कुछ सहयोग अंधेरा का लाभ उठाकर भाग खड़ा हुआ. रात भर जंगल में पुलिस द्वारा काड़ाके की ठंड में भी तलाशी अभियान चलाया गया. मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग एक सौ राउंड गोलियां चली.
मारा गया नक्सली विजय डांग कोलेबिरा उपचुनाव में कुछ नेताओं को अपना निशाना बनाने वाला था तथा चुनाव में भी दखल देने वाला था. चुनाव के दौरान कुछ नेताओं से भी चुनाव में सहयोग करने के लिए बातें कर रहा था. कुछ नेताओं को धमकाने का भी काम कर रहा था. विजय डांग के मारे जाने से सिमडेगा सहित गुलमा जिला, खूंटी जिला, रांची जिला के अलावा ओडिशा के कई थाना क्षेत्र की पुलिस ने राहत की सांस ली.