11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा : सेवा संस्थान की आड़ में मानव तस्करी का धंधा, आरोपी महिला दिल्‍ली से गिरफ्तार

रविकांत साहू@सिमडेगा सेवा संस्थान की आड़ में दिल्ली से लेकर झारखंड, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ तक मानव तस्करी का धंधा करने के आरोप में पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली के पंजाब बाग के थाना रजौरी गार्डेन पश्चिम दिल्ली से दिल्ली एटीएस के सहयोग से प्रभा मुनी नामक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

सेवा संस्थान की आड़ में दिल्ली से लेकर झारखंड, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ तक मानव तस्करी का धंधा करने के आरोप में पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली के पंजाब बाग के थाना रजौरी गार्डेन पश्चिम दिल्ली से दिल्ली एटीएस के सहयोग से प्रभा मुनी नामक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि, प्रभा मुनी का पति रोहित कुमार मुनी फरार है.

मानव तस्करी के आरोप में पकड़ी गयी महिला प्रभा मुनी मूल रूप से छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली है. मानव तस्करी का जाल दिल्ली से लेकर प्रभा मुनी ने छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में फैला रखा है. मानव तस्करी से करोड़ों की संपत्ति प्रभा मुनी ने दिल्ली विभिन्न इलाकों में अर्जित की है.

प्रभा मुनी के खिलाफ सिमडेगा के एएचटीएसयू थाना में मानव तस्करी का पहला मामला 2013 में दायर किया गया था. कोर्ट द्वारा फरार घोषित कर देने के बाद सिमडेगा पुलिस दिल्ली जाकर दिल्ली एटीएस की मदद से प्रभा मुनी को वेस्ट पंजाबी बाग थाना रजौरी गार्डेन पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

प्रभा मुनी को पुलिस ने चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पूछताछ में कई चौंकाने वाले मामले सामने आने के बाद पुलिस ने पुन: उक्त केस को ओपन करने की अरजी कोर्ट में दी. इस केस की अब नये सिरे से जांच की जायेगी.

मानव तस्‍करी कर करोड़ों की संपत्ति बनायी

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रभा मुनी का एनजीओ ‘संपूर्ण घरेलू कामगार सर्वेक्षण एवं उत्थान निहान’ बिहार में काम करता है. इसी संस्था की आड़ में दिल्ली से लेकर झारखंड, छत्तीसगढ़ व ओडिशा में मानव तस्करी का धंघा चलाया जा रहा है. इस धंघे से प्रभा मुनी ने करोड़ों रुपये की संपति दिल्ली के विभिन्‍न इलाकों में अर्जित की है.

सिमडेगा जिले के जलडेगा से 2013 में तीन लड़कियों को प्रभा मुनी ने बहला फुसला कर दिल्ली ले जाकर एक कोठी में मोटी रकम लेकर बेच दिया था. लड़कियां कोठी में नौकरानी का काम करती थी. किंतु आज तक लड़कियों को एक भी रुपये नहीं मिले. तीनों लड़कियों को रेस्क्यू कर सिमडेगा लाया गया. रांची में भी पुलिस बच्ची को रेस्कयू करने गयी है.

प्रभा मुनी का प्रोडक्शन हाउस भी है

प्रभा मुनी ने मानव तस्करी कर अर्जित संपत्ति से एक प्रोडक्शन हाउस अपनी बेटी शिखा के नाम से खोल रखा है. उसमें नागपुरी फिल्मों की शुटिंग होती है. बेटी को बतौर अभिनेत्री के रूप में भी नागपुरी फिल्मों में लाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel