रविकांत साहू @ सिमडेगा
झारखंड के सिमडेगा जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के आनंद भवन के सामने अज्ञात अपराधियों ने एक दुकान से दो लाख रुपये ले उड़े. चोर दुकान की दीवार काटकर अंदर दाखिल हुए.
जानकारी के अनुसार, मेन रोड स्थित धर्मशाला के सामने बजरंग मांजरिया हर दिन की तरहगुरुवारकी रात को अपनी दुकान बंद कर नीचे बाजार स्थित अपने घर चले गये.
शुक्रवार की सुबह उन्होंने दुकान खोली,तोउनके होश उड़गये. उन्होंने देखा कि पीछे की दीवार कटी हुई है.

इसके बाद बजरंग मंजरिया ने दुकान में रखे बक्सेचेक किये, तो देखा कि उसका ताला टूटा था. उसमें रखे लगभग दो लाख रुपये गायब थे.
घटना की सूचना तत्काल सदर थाना को दीगयी. थाना प्रभारी राजेंद्र महतो सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुकान का जायजा लिया.
छानबीन के बाद संभावित जगहों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
इधर, दुकानदार बजरंग मंजरिया ने बताया कि उन्होंने सामान की खरीद करने के लिए दुकान में दो लाख रुपये रखे थे. दुकान की दीवार काटकर अज्ञात चोर यही रुपये ले भागे.