19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : शिक्षिका नीलिमा कुमारी के स्थानांतरण का छात्र-छात्राओं ने किया विरोध, बीआरसी का किया घेराव

रविकांत साहू@सिमडेगा कोलेबिरा प्रखंड के बुनियादी विद्यालय कोलेबिरा के छात्र-छात्राओं ने शिक्षिका के प्रतिनियोजित के विरोध में बीआरसी कोलेबिरा का घेराव किया. ज्ञात हो कि बुनियादी विद्यालय कोलेबिरा में प्रतिनियोजित पारा शिक्षिका नीलिमा कुमारी एवं कुमुदिनी केरकेट्टा को जिला शिक्षा अधीक्षक सिमडेगा के द्वारा 31 अगस्त को विद्यालय पदस्थापित विद्यालय से नियोजित करते हुए अपने […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

कोलेबिरा प्रखंड के बुनियादी विद्यालय कोलेबिरा के छात्र-छात्राओं ने शिक्षिका के प्रतिनियोजित के विरोध में बीआरसी कोलेबिरा का घेराव किया. ज्ञात हो कि बुनियादी विद्यालय कोलेबिरा में प्रतिनियोजित पारा शिक्षिका नीलिमा कुमारी एवं कुमुदिनी केरकेट्टा को जिला शिक्षा अधीक्षक सिमडेगा के द्वारा 31 अगस्त को विद्यालय पदस्थापित विद्यालय से नियोजित करते हुए अपने मूल विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया तथा उर्दू मध्य विद्यालय कोलेबिरा के दो पारा शिक्षिका शबाना मंजर एवं इशरत जहां को बुनियादी विद्यालय कोलेबिरा में प्रतिनियोजित किया गया. जिसका विरोध विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है.

पठन पाठन बाधित

छात्र छात्राओं का कहना है कि इशरत जहां एवं शबाना मंजर अच्छा से पठन पाठन कार्य नहीं कराते हैं. जिसके कारण उन्हें पठन-पाठन कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तुलसी कुमारी बाल संसद प्रधानमंत्री, वीणा कुमारी, दीपा कुमारी, चांदनी कुमारी, संतोषी कुमारी, रूपा कुमारी, बरखा कुमारी, कुंदन कुमार, सोनम कुमारी, शुभम कुमार, विशाल राम महावीर सिंह आदि छात्रों का कहना है कि इस विद्यालय में नीलिमा कुमारी को ही पदस्थापित किया जाए.

जब तक नीलिमा कुमारी का पदस्थापन नहीं किया जाता है तब तक वे लोग पठन-पाठन कार्य नहीं करेंगे. छात्र छात्राओं ने यह भी कहा कि नीलिमा कुमारी का पदस्थापन नहीं करेंगे तो उनका TC दे दिया जाए. नीलिमा कुमारी को बुनियादी विद्यालय कोलेबिरा में पदस्थापन करने के लिए छात्र छात्राओं के द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कोलेबिरा जिला शिक्षा अधीक्षक सिमडेगा को भी आवेदन दिया गया. किंतु उन लोगों के द्वारा इस ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. कार्रवाई नहीं होने के कारण 7 सितंबर को विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बीआरसी भवन कोलेबिरा का घेराव किया.

त्याग पत्र दिया

जिला शिक्षा अधीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के इस कार्रवाई से नाराज होकर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद ने अपना त्यागपत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दिया. इसके साथ विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों एवं अभिभावक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चेतावनी दिया है कि अगर नीलिमा कुमारी का पुनः बुनियादी विद्यालय कोलेबिरा में पदस्थापना नहीं किया जाता है तो वह लोग सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे.

जांच की जायेगी

इधर विद्यालय में नव पदस्थापित पारा शिक्षिका सवाना मंजर एवं इशरत जहां ने बतलाया जिला शिक्षा अधीक्षक सिमडेगा के द्वारा पदस्थापित किये जाने के बाद ही वे लोग विद्यालय में अपना योगदान दिए. परंतु इस तरह की घटना होने के बाद उन्हें भी छात्र-छात्राओं को पढ़ाने में काफी परेशानी होगी. उन्हें दुश्मन की नजर से देखेंगे. इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के आशा बिलुंग ने कहा कि छात्र छात्राओं की मांग पर जांच की कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें