धर्मवीर सिंह
चालक ने रोगी को ऑटो से एंबुलेंस तक लाने को कहा
बानो : बानो प्रखंड की पबुड़ा पंचायत के केंदुदा निवासी रणजीत गोप की 15 वर्षीय पुत्री जयकांता कुमारी की मौत इलाज के अभाव के कारण हो गयी. पबुड़ा पंचायत के केंदुदा जाने वाली सड़क की जर्जर हालत के कारण 108 एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी.
रणजीत गोप की बेटी कई दिन से गंभीर रूप से बीमार थी. सामुदायिक केंद्र ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस 108 को फोन किया. लेकिन जर्जर सड़क के कारण एंबुलेंस पहुंचने से पूर्व ही जयकांता कुमारी की मौत हो गयी. जयकांता कुमारी के पिता रणजीत गोप ने बताया कि बेटी की तबीयत खराब होने पर बानो सीएचसी में जांच करायी.
जांच में कुछ नहीं पता चला. दुबारा जांच कराने पर मलेरिया पॉजिटिव निकला. दवा दी जा रही थी. रात में जयकांता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस को फोन किया गया. बानो का 108 एंबुलेंस किसी रोगी को लेने के लिए गया था. इसके बाद जलडेगा प्रखंड का 108 एंबुलेंस आया. रात लगभग एक बजे को पबुड़ा-केंदुदा सड़क की जर्जर हालत देख एंबुलेंस चालक ने गांव जाने से इनकार कर दिया.
रोगी को ऑटो से एंबुलेंस तक लाने को कहा गया. मिन्नतें करने पर जब 108 एंबुलेंस नहीं गया तो रंजीत दो किमी खड़े एंबुलेंस तक बेटी जयकांता को ऑटो में लेकर निकले. लेकिन जयकांता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. रंजीत ने कहा कि यदि समय से बेटी अस्पताल पहुंच गयी होेती, तो उसकी जान बच जाती.