अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चलाया अभियान
Advertisement
13 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार
अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चलाया अभियान पुलिस को चकमा देकर दो लोग भागे जारी रहेगी छापामारी सिमडेगा : अवैध रूप से शराब बनाने व बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इसका नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक क्षितिज विजय मिंज कर रहे थे. इस क्रम में पुलिस ने शहरी क्षेत्र के खिजरी […]
पुलिस को चकमा देकर दो लोग भागे
जारी रहेगी छापामारी
सिमडेगा : अवैध रूप से शराब बनाने व बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इसका नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक क्षितिज विजय मिंज कर रहे थे. इस क्रम में पुलिस ने शहरी क्षेत्र के खिजरी गालुटोली में फागु साहू, रंथु साहू, रूनी देवी व कृष्णा साहू के घर में छापामारी की. छापामारी मेें करीब 13 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.
साथ ही फागु साहू व रूनी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. रंथु साहू व कृष्णा साहू भागने में सफल रहे. इस आशय की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशिक्षु डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा व थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने दी. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक क्षितिज विजय मिंज के आवेदन पर सिमडेगा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
छापामारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक श्री मिंज, प्रशिक्षु डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, थाना प्रभारी श्री महतो , सअनि सालुका कालुंडिया सहित शस्त्र बल शामिल थे. डीएसपी श्री कुशवाहा ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement