नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर
सिमडेगा : नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार को सांकेतिक चेतावनी कार्यक्रम के तहत नागरिकों ने एनएच 143 को लगभग सवा दो घंटे तक जाम रखा. रोड जाम के कारण सिमडेगा-रांची मुख्य पथ पर दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. वाहनों के आवागमन ठप हो जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतोंका सामना करना पड़ा. मालूम हो कि जिले में लगातार तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप थी.
बिजली नहीं रहने के कारण लोगों में काफी आक्रोश था. लोगों का गुस्सा आज सड़क पर फूट पड़ा. सांकेतिक आंदोलन के तहत पूर्व विधायक नियेल तिर्की के नेतृत्व में विद्युत नागरिक संघर्ष समिति द्वारा शहरी क्षेत्र के झुलन सिंह चौक पर सिमडेगा रांची मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम स्थल पर बीडीओ जामकर्ताओं को मनाने पहुंचे. किंतु लोगों ने उनकी नहीं सुनी. जाम के लगभग दो घंटे बाद अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कार्तिक पहुंचे. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेकांत झा, एसडीओ बोदरा, जेइ सहित फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि पहुंचे.
उक्त लोगों के जाम स्थल पर पहुंचते ही लोग उत्तेजित हो गये. लोगों ने अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनायी. नौ बजे से रोड को जाम किया गया था. जिसे 11.20 बजे तक हटाया जा सका. जाम स्थल पर उपस्थित लोगों ने कहा कि अगर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को जनता बाध्य हो जायेगी. जाम स्थल पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक नियेल तिर्की, नगर पंचायत के अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी मनोज नगेसिया, रामजी यादव, मो एजाज, वार्ड पार्षद अरुण सिंह, कुलदीप किडों, बैजयंती देवी, रामजी यादव, डीडी सिंह, प्रेम चैद जैन, रावेल लकड़ा, उपेंद्र श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे.