सिमडेगा. रक्षित कार्यालय परिसर में नव नियुक्त सहायक पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सिमडेगा जिले के लिए 150 सहायक पुलिस कर्मियों को नियुक्ति प्रदान किया गया. कार्यक्रम में विधायक विमला प्रधान, एसपी राजीव रंजन सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मनोन एक्का, नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी व एसडीओ जगबंधु महथा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
मौके पर विमला प्रधान ने कहा कि बेरोजगारी दूर होने से उग्रवाद दूर होगा. इसी उद्देश्य से नियुक्ति हुई है, ताकि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के युवक-युवतियां उग्रवादी गतिविधियों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें तथा लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जिले में 150 युवक-युवतियों की बहाली की गयी है.
उक्त कर्मियों को उनके ही क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया जायेगा, ताकि अपना काम अच्छी तरह से कर पायें. कार्यक्रम का संचालन सार्जेंट मेजर सरोज श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर एएसपी अभियान निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, डीएसपी प्रदीप उरांव व मेजर राकेश दुबे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.