22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा जिला समिति की बैठक में विमला प्रधान ने कहा, कार्यकर्ता के बल ही केंद्र व राज्य में हमारी सरकार है

सिमडेगा: स्थानीय आनंद भवन धर्मशाला में भाजपा जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधायक विमला प्रधान तथा जिला प्रभारी मुनेश्वर साहू उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं को संबोेधित करते हुए विधायक विमला प्रधान ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही आज केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. […]

सिमडेगा: स्थानीय आनंद भवन धर्मशाला में भाजपा जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधायक विमला प्रधान तथा जिला प्रभारी मुनेश्वर साहू उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं को संबोेधित करते हुए विधायक विमला प्रधान ने कहा कि कार्यकर्ता के बल पर ही आज केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें तथा पार्टी के नीति-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाते हुए जनता की समस्याओं का भी समाधान करने का प्रयास करें.

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा का परचम लहर रहा है और इस परचम को हमेशा लहराते रहना है. जिला प्रभारी मुनेश्वर साहू ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि संगठन को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनायें.

जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि 15 अगस्त तक सभी प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत बूथों पर चल रहे कार्य को पूरा करें. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार विधानसभावार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा.प्रशिक्षण का आयोजन आनंद भवन में होगा जो 24 घंटे का होगा.सिमडेगा विधानसभा का प्रशिक्षण 17 अगस्त को तथा कोलेबिरा विधानसभा का प्रशिक्षण 18 अगस्त को होगा. प्रशिक्षण में तीन सौ कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रत्येक बूथों से कार्यकर्ताओं की भागीदारी हो यह सुनिश्चित किये जाने की जरूरत है. इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओम प्रकाश साहू, दुर्ग विजय सिंह देव ने भी अपने विचार रखे. बैठक में मनोज नागेसिया, दीपक पूरी, कृष्णा बड़ाइक, संजय शर्मा,विश्वंभर मांझी, राजमनी प्रधान, जगदीश साहू, सतीश पांडेय, शकुंतला देवी, रूनी देवी,अनूप प्रसाद, कृष्णा राय कोटवार,सुरेंद्र प्रसाद, शिवनाथ मेहर, कमला कुमारी, राजेंद्र नायक,बसंत मांझी, नवीन सिंह, देवकीनंदन साय, घनश्याम सिंह के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें