चौका.
रांची में अपनी बड़ी मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना चौका थानांतर्गत चौका-कांड्रा सड़क पर बानसा गांव के पास हुई. बाइक सवार ट्रेलर की चपेट में आ गया. घटना सोमवार शाम करीब 4:30 बजे की है. मृतक की पहचान रांची जिला के तमाड़ थानांतर्गत सिंदुआरडीह निवासी प्रकाश महतो (28) के रूप में हुई. दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोग व भाजपा नेता दिलीप महतो पहुंचे. 108 एंबुलेंस व चौका थाना को जानकारी दी. चौका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ट्रेलर को जब्त कर लिया.सामने से आ रही बाइक के धक्के से फेंकाया, ट्रेलर ने कुचला
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार प्रकाश महतो रांची जा रहा था. बनसा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार प्रकाश महतो दूर फेंका गया. इस बीच कांड्रा से चौका की ओर आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरी बाइक सवार मौके से भाग गया.
घटना के बाद कुछ देर सड़क जाम हो गया
जानकारी के अनुसार, प्रकाश महतो जमशेदपुर में काम करता था. वह अपना बड़ी मां के दशकर्म (श्राद्धकर्म) में शामिल होने के लिए अपने घर सिंदुआरडीह जा रहा था. उसी दौरान दुर्घटना हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर परिचालन बाधित हो गयी. इसके बाद चौका पुलिस ने यातायात व्यवस्था चालू करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

