सरायकेला.
सरायकेला के जिला मुख्यालय में माता दुर्गा की आराधना बेलवरण के साथ शुरू हो चुकी है. सबसे पुराने पब्लिक दुर्गा पूजा मंदिर में शनिवार शाम को बेलवरण पूजा की गयी. साथ ही हंसाउडी पूजा कमेटी ने भी इसी दिन बेलवरण पूजा की. माता की प्रतिमा के पट खुल गये और पूजा आरंभ हो गयी. रविवार को महासप्तमी की पूजा होगी, जबकि सोमवार शाम को महाअष्टमी की पूजा होगी, जो मंगलवार भी जारी रहेगी. हंसाउडी, धर्मशाला पूजा समिति और गेस्ट हाउस पूजा समिति द्वारा बेलवरण रविवार को किया जायेगा और पूजा की शुरुआत होगी.बारिश ने बढ़ायी पूजा कमेटियों की परेशानी
लगातार बारिश से पूजा कमेटियों की टेंशन बढ़ गयी है, शनिवार को बारिश छंटते ही कमेटियों द्वारा युद्धस्तर पर कार्य कर पंडालों को पूरा किया गया. हालांकि सजावट का कार्य अभी भी चालू है. सरायकेला जिला मुख्यालय में छह जगहों में मां दुर्गा की पूजा होती है. जहां चार जगहों पर पंडाल का निमार्ण कर पूजा की जाती है, जबकि दो जगह माता के मंदिर है. जहां सजावट के साथ मां की आराधना भी होती है. सरायकेला के हंसाउडी, इंद्रटांडी, धर्मशाला रोड व गेस्ट हाउस में पंडाल का निर्माण कर पूजा होती है.
जिला प्रशासन ने जारी की नो इंट्री, रूट चार्ट जारी
विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने व यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नो इंट्री लागू की गयी है. साथ ही रूट चार्ट भी जारी किया गया है ताकि बडे़ वाहनों की आवाजाही न हो और यातायात की समस्या उत्पन्न न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

