9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : विरोध के बाद भी चांडिल डैम रोड में खुली शराब दुकान, आक्रोश

एसडीओ को ज्ञापन सौंप दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी

चांडिल. चांडिल डैम रोड स्थित बिहारी कॉलोनी के पास मंगलवार को ग्रामीणों और महिलाओं के विरोध-प्रदर्शन के बावजूद शराब दुकान खोल दी गयी. दुकान खुलते ही शराबियों की भीड़ लगने लगी, जिससे महिलाओं को स्नान करने और स्कूली छात्राओं को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने दुकान स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर दुकान बंद करायी थी. महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर दो किमी पैदल मार्च करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था. अनुमंडल पदाधिकारी ने महिलाओं को आश्वासन दिया था कि विधि-व्यवस्था को देखते हुए शराब दुकान स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जायेगी. लेकिन आश्वासन के बावजूद मंगलवार को दुकान फिर से खोल दी गयी, जिससे स्थानीय महिलाओं में आक्रोश है. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि यदि दुकान को स्थानांतरित नहीं किया गया तो वे सड़क से लेकर जिला मुख्यालय तक उग्र आंदोलन करेंगी.

चलियामा में शराब दुकान हटाने पर अड़े ग्रामीण, प्रदर्शन

चांडिल. नीमडीह प्रखंड के चलियामा गांव में मंगलवार को विदेशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण ने दुकान के पास प्रदर्शन किया. मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह सरदार ने कहा कि विदेशी शराब दुकान गांव के अंदर विद्यालय परिसर, मंदिर व डेली मार्केट के सामने है. जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं एवं आमजन को काफी परेशानी होगी. रात में शराबी पीकर मारपीट व छेड़खानी की घटना से ग्रामीणों को गुजरना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन शराब दुकान को गांव के अंदर से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करे, ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो. मौके पर जिप सदस्य असित सिंह पात्र, उप मुखिया अनादी दास, हीरा दास, शरत मंडल, फटीक मंडल, प्रशांत प्रमाणिक, अरुण गोराई, फटीक गोराई, सदानंद गोराई आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel