राजनगर.
झारखंड की रजत जयंती पर शुक्रवार को जेएसएलपीएस–पलाश द्वारा पांच क्लस्टरों के 150 ग्राम संगठनों में रजत जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में महिला समूहों ने झारखंड की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत, स्वावलंबन व जनकल्याणकारी उपलब्धियों पर विचार किया. साथ ही लिंग समानता, स्वास्थ्य व पोषण, बाल विवाह उन्मूलन, महिला उत्पीड़न की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की. मौके पर बीडीओ मलय कुमार ने मगरकेला और पाटाकोचा संकुल क्षेत्र में ग्राम संगठनों द्वारा आयोजित समारोह में भाग लिया. बीडीओ ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं. मौके पर बीपीएम सालुका गागराई, जेएसएलपीएस के कर्मी और स्थानीय समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

