चांडिल.
चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत हासाडुंगरी पुल के पास सोमवार को पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. चेकिंग के दौरान स्कूटी (जेएच05 डीजे 2883) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला चालक भाग निकली. शक होने पर पुलिस ने स्कूटी की घेराबंदी कर हासाडुंगरी काला ईंटा भट्ठा के पीछे से रेशमा परवीन (44) को धर दबोचा. रेशमा परवीन आदित्यपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 19, मुस्लिम बस्ती की रहने वाली हैं. वह वर्तमान में कपाली हासाडुंगरी काला ईंटा भट्ठा के पीछे महबूब आलम के मकान में किराये पर रह रही थी. कड़ाई से पूछताछ और महिला पुलिसकर्मी द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से 15.99 ग्राम ब्राउन शुगर (अनुमानित मूल्य 3.20 लाख रुपये) बरामद हुई. अवैध ब्राउन शुगर परिवहन व खरीद-बिक्री के आरोप में रेशमा परवीन को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने स्कूटी, सफेद रंग का एप्पल आइफोन 13 मोबाइल सहित सभी सामग्री जब्त कर ली. छापेमारी दल में ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, पुअनि (अनुसंधानकर्ता) अनिता सोरेन, पुअनि रंजीत कुमार सिंह, बशीर खान, बिपुल कुमार तिवारी और दस्तगीर आलम शामिल थे.बरामद सामग्री :
15.99 ग्राम ब्राउन शुगर (मूल्य 3.20 लाख), ब्लू रंग की सुजूकी एक्सेस 125 स्कूटी (जेएच 05 डीजे 2883), सफेद एप्पल आइफोन 13 मोबाइलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

