चांडिल.
चांडिल डैम का जलस्तर अचानक बढ़ने से विस्थापित गांव के खेतों में पानी घुस गया है. विस्थापित गांव रसुनिया, बाबूचामदा, तिलाइटांड़, दायपुर, झापागोड़ा, कुमारी, केंदाआंदा आदि में चांडिल डैम का पानी भर गया है. इधर, विस्थापित किसान अपने पके हुए धान की फसल को काट कर घर लाने की तैयारी कर रहे रहे थे कि चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ गया. गुरुवार की शाम तक चांडिल डैम का जलस्तर 181.70 मीटर पहुंच गया है. खबर लिखे जाने तक चांडिल डैम के सभी 13 रेडियल गेट बंद थे. चांडिल डैम का फाटक बंद रहने व डैम की ऊपरी नदियों से पानी आने के कारण जलस्तर बढ़ गया है.खेत में पानी घुसने से किसान चिंतित
एक तरफ चांडिल डैम के विस्थापित किसान डैम निर्माण में अपनी सारी जमीन गवां चुके हैं. थोड़ी बहुत जो जमीन बची है, उसमें खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. धान डूबने से हमलोगों को की परेशानी बढ़ गयी है. विभाग हमलोगों को मुआवजा दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

