9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों में वंदे मातरम् ने राष्ट्रीय चेतना जगायी

सरायकेला. समाहरणालय परिसर में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम में डीसी ने कहा

सरायकेला. समाहरणालय परिसर सरायकेला में वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि वंदे मातरम् एक गीत नहीं, बल्कि यह देशभक्ति, त्याग व मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना का प्रतीक है. यह गीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना जगाने का माध्यम बना और आज भी यह हमारे राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का प्रतीक है. मौके पर डीडीसी सुश्री रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा आदि मौजूद थे.

जिले के सभी प्रखंड व अंचल में भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन:

वंदे मातरम् की वर्षगांठ पर जिले के सभी विभागों, प्रखंड-अंचल कार्यालयों समेत अनुमंडल कार्यालयों में भी सामूहिक गायन कर वर्षगांठ मनाया गया.

राष्ट्रीय गीत के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

चांडिल. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर चांडिल प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान बीडीओ तालेश्वर रविदास की अध्यक्षता में सभी प्रखंड व अंचल के अधिकारियों और कर्मियों ने वंदे मातरम् का सामूहिक रूप से गायन हुआ. मौके पर सीओ प्रदीप कुमार महतो आदि मौजूद थे.

सांस्कृतिक एकता की भावना को जीवित रखें : त्रिवेणी

चांडिल. वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर आशु किस्कु मेमोरियल एंड रबी किस्कू टीचर्स’ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लुपुंगडीह चांडिल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसके बाद वक्ताओं ने वंदे मातरम् गीत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व राष्ट्र भावना से जुड़ी महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर प्रभारी प्राचार्या त्रिवेणी कुमारी ने विद्यार्थियों से राष्ट्र गौरव और सांस्कृतिक एकता की भावना को सदैव जीवित रखने का आह्वान किया. मौके पर लमहाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाए व सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु विद्यार्थी उपस्थित थे.

राजनगर थाना परिसर में वंदे मातरम् गीत गाया

राजनगर. राजनगर थाना परिसर में शुक्रवार को वंदे मातरम् के 150वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी चंचल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित एक अमर संस्कृत कविता है, जो 1876 में उनके प्रसिद्ध बंगाली उपन्यास आनंदमठ’ में प्रकाशित हुई थी. इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान असंख्य लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रज्ज्वलित किया था. थाना प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय गीत को जन-जन तक पहुंचाना हैं.

राष्ट्रीय गीत से गूंजा प्रखंड मुख्यालय परिसर

खरसावां. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खरसावां के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत का गायन हुआ. प्रखंड मुख्यालय सभागार वंदे मातरम् गीत के स्वरों से पूरा परिसर देशभक्ति के भाव से सराबोर हो गया. युवा और विद्यार्थियों ने एक सुर में गीत गाकर देश के प्रति अपने प्रेम और समर्पण का संदेश दिया. इस दौरान बीडीओ प्रधान माझी ने वंदे मातरम् गीत के संबंध में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel