प्रतिनिधि, सरायकेला
आदित्यपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. इसमें चक्रधरपुर के इंद्रकांटा गांव निवासी सूरज सोय उर्फ डाकु (23) व राजनगर के रवि महतो उर्फ पतली (19) शामिल है. फिलहाल दोनों आदित्यपुर में रह रहे थे. थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन दोनों की निशानदेही पर छापेमारी की गयी. इसमें सूरज सोय के घर से एक बाइक व रवि महतो के घर सालडीह बस्ती से एक तथा इसके साथी के घर से एक चोरी की बाइक बरामद की गयी. सभी बाइक को जब्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, पुअनि सुरेश राम, पुअनि विनोद टुडू, सुनील कुमार सिंह, धर्मराज कुमार, नागमणि सिंह समेत अन्य जवान शामिल थे.
सूरज का रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी सूरज सोय उर्फ डाकु का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उस पर आदित्यपुर, ईचागढ़ और कदमा थाना में मामला दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

