सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर दुगनी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक मंगलवार को मनसा नायक के घर में घुस गया. हादसे में घर क्षतिग्रस्त हो गया. घर पर किसी के नहीं रहने से काेई घायल नहीं हुआ. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत दिनों बारिश से सरायकेला-कांड्रा मार्ग जर्जर हो गयी है. सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे बन गये हैं. ट्रक चालक ने बताया कि गड्ढा बचा कर चलाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया.
सरायकेला-कांड्रा मार्ग जर्जर:
सरायकेला से कांड्रा जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इसके कारण अब दुर्घटना होना सामान्य बात हो गयी है. विगत दिनों हुई मूसलधार बारिश से सड़क और जर्जर हो गयी है. भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने जिला प्रशासन से अविलंब सड़क की मरम्मत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

