गोइलकेरा.
गोइलकेरा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ईचाहातु में सोमवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. बीमार पड़े बच्चों में मुक्ता मारला, सालुका मारला, मुक्ता पूर्ति, सुंदा मारला, दुगी मारला, दीपक मारला, माल्दा मारला, मेनजारी मारला, महेश पूर्ति, लव किशोर मारला, दशरथ मारला, जयंती मारला, सोमवारी मारला, नीतिमा मारला, नरेंद्र मारला, चरण मारला, मेडे मारला आदि शामिल हैं. सभी कक्षा एक से पांच के बच्चे हैं. डॉक्टरों के अनुसार इलाज के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. बच्चों को उल्टी-दस्त होने की सूचना मिलते ही अभिभावकों की भीड़ जुट गयी. इलाज के बाद सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

