चौका. कुकड़ू प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक बीडीओ राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एलडीएम वरुण चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया तिरुलडीह व कुकड़ू शाखा के प्रबंधक, झारखंड ग्रामीण बैंक सिरुम शाखा के प्रबंधक, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस व प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना, मुद्रा योजना, आरसेटीआई व अन्य वित्तीय योजनाओं की समीक्षा की गयी. एलडीएम वरुण चौधरी ने संबंधित बैंकों को लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने व वित्तीय समावेशन अभियान के तहत अधिक से अधिक लाभुकों का पंजीकरण करने का निर्देश दिया. वहीं बैंक ऑफ इंडिया तिरुलडीह शाखा प्रबंधक द्वारा खाताधारकों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया, जिसपर अग्रणी जिला प्रबंधक ने नाराजगी जताते हुए बैंक अधिकारियों को खाताधारकों के साथ सौम्य व्यवहार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

