19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : तितिरबिला की टीम बनी विजेता, पुरस्कृत

खरसावां : प्रधानगोड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

खरसावां. खरसावां प्रखंड के प्रधानगोड़ा (ढ़ीपासाई) में सरना मार्शल क्लब के तत्वावधान में 32 टीमों के बीच दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सरना अकादमी जोजोडीह को हराकर तितिरबिला की टीम विजेता बनी. समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने विजेता तितिरबिला टीम को 50 हजार रुपये, उपविजेता सरना अकादमी जोजोडीह की टीम को 30 हजार रुपये तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रही सोय डिजिटल एफसी कुचाई और आइसीइ ब्रदर्स खूंटी की टीमों को 17-17 हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया. इसके अलावा कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी वितरित किये गये. विधायक ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. खेल के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासित रहकर शांतिपूर्ण खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया. साथ ही खेल और खिलाड़ियों के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया. इससे पहले विधायक दशरथ गागराई ने फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय कर और फुटबॉल को किक मारकर किया. मौके पर बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, जिप सदस्य कालीचरण बानरा, अरुण जामुदा, खिरोद प्रामाणिक, ललन तिवारी, पीरू कुरली, खुदीराम उगुरसांडी, जारमन हेंब्रम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel