राजनगर. राजनगर प्रखंड क्षेत्र के खोकरो गांव में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब खेत में धान की फसल काट रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य मधुमक्खियों के झुंड के हमले का शिकार हो गये. इस घटना में पिता, पुत्र और पुत्री घायल हो गये. घायलों की पहचान खोकरो गांव निवासी राजेश माझी (46), उनके पुत्र गौतम माझी (10) और पुत्री हर्षिता माझी (13) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, तीनों अपने खेत में धान की कटाई कर रहे थे. इसी दौरान पास के पेड़ पर बना मधुमक्खियों का छत्ता टूट गया. इससे गुस्साई मधुमक्खियां झुंड बनाकर उन पर टूट पड़ीं. हमले से तीनों खेत में ही गिर पड़े और दर्द से तड़पने लगे. कुछ दूर पर काम कर रहे अन्य किसान शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें मधुमक्खियों के झुंड से बचाया. सूचना मिलने पर समाजसेवी अजय कुमार गोप घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने 108 एंबुलेंस की व्यवस्था कर तीनों घायलों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया. श्री गोप ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फसल कटाई के दौरान अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं, इसलिए खेतों के आसपास बने मधुमक्खियों के छत्तों को समय पर हटाना आवश्यक है. फिलहाल तीनों घायलों की हालत सामान्य बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

