सरायकेला.
सरायकेला के सदर अस्पताल ब्लड बैंक में श्री झारखंड सीमेंट प्लांट के सहयोग से विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस स्वैच्छिक रक्तदान अभियान में प्लांट के कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सिविल सर्जन एसपी सिंह ने इस नेक पहल की सराहना की और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. क्योंकि इससे कई जीवन बचाए जा सकते हैं. ब्लड बैंक 12 से 28 नवंबर तक रक्तदान अभियान चला रहा है. ब्लड बैंक प्रभारी अर्धेंदु कुमार सिंह ने रक्तदान शिविरों में सक्रिय भागीदारी के लिए श्री झारखंड सीमेंट प्लांट की प्रशंसा की. इसके तहत कुल 10 यूनिट रक्तदान किया गया. शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अनुपमा कुमारी, लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, अर्धेंदु सिंह, एएनएम नर्स चिंता कुमारी तथा श्री झारखंड सीमेंट के सनुब टीएस समेत पूरी टीम ने सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह करते हुए लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

