सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां सहित आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से लोग घरों से नही निकल पा रहे हैं. शहरी क्षेत्र में कई जगहों में जलजमाव हो गया है. सरायकेला की दो प्रमुख नदियां खरकई व संजय का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. हालांकि, नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. संजय नदी पर बना खप्परसाही पुल के महज डेढ़ फीट नीचे पानी बह रहा है. बारिश के कारण स्कूलों में उपस्थिति भी कम रही. शहरी क्षेत्र में भी कई जगह जलजमाव हो गया है. गैरेज चौक से बिरसा चौक जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया है. जिस जगह पर पानी का जमाव हुआ है, वहां की सड़क की पिच भी उखड़ गयी है. गड्ढों में पानी जमा हो गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है.हाटसाही : घर में घुसा पानी, परेशानी बढ़ी
बारिश के कारण हाटसाही में एसके बनर्जी के घर में नाली का पानी घुस गया है. पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घर के सामान पानी से बर्बाद हो गये. घर में पानी घुसने की खबर पर नपं के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने दौरा स्थिति देखी. उन्होंने नगर पंचायत से ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

