सरायकेला.
स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा की जयंती व राज्य स्थापना के रजत पर्व पर जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला समाहरणालय स्थित वीर बिरसा के आदमकद प्रतिमा एवं बिरसा चौक स्थित प्रतिमा पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश लुणायत सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही राज्य स्थापना के रजत जयंती पर पार्क में स्थित स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उपायुक्त ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा, अमर वीर सिद्धू-कानू सहित अन्य महापुरुषों का संघर्ष, त्याग और नेतृत्व झारखंड की अस्मिता, स्वाभिमान एवं विकास की आधारशिला हैं. उनकी दूरदृष्टि, सामाजिक चेतना और न्याय की भावना राज्य को नयी दिशा प्रदान करती है और समाज में जागरुकता, समानता एवं अधिकारों के प्रति सजगता का संदेश देती है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने का यह अवसर न केवल उत्सव का है, बल्कि यह पिछले वर्षों की उपलब्धियों के मूल्यांकन तथा भविष्य के जनसरोकारों को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने का भी उपयुक्त समय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

