सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां जिले के शहरी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व आधुनिक बनाने की दिशा में बिजली विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. विभाग की ओर से जिले में कुल 29,444 स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अब तक जिले में 4,400 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं, जिनमें से 3,874 मीटर फंक्शनिंग मोड में हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता लालजी महतो ने बताया कि जिले में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं. प्रथम फेज में जिले के शहरी क्षेत्रों में मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से कोई राशि नहीं ली जायेगी. पूरी तरह निःशुल्क है.स्मार्ट मीटर से रीडिंग में आयेगी पारदर्शिता
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब तक कई उपभोक्ताओं की ओर से मीटर के फास्ट या स्लो होने तथा अधिक बिल आने की शिकायतें की जाती रही हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद विभाग को हर माह मैनुअल रीडिंग लेने की प्रक्रिया से निजात मिलेगी. साथ ही रीडिंग की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी, जिससे उपभोक्ताओं को भी अपने मीटर की जानकारी आसानी से मिल सकेगी. बताया कि हर माह की 5 तारीख तक उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप के माध्यम से मीटर रीडिंग और बिजली बिल उपलब्ध करा दिया जायेगा. यह पूरी प्रक्रिया ऑटोमेटिक होगी.
मीटर में 10 माह का रीडिंग रहेगा सुरक्षित
स्मार्ट मीटर में पिछले 10 माह का रीडिंग डेटा स्टोर रहेगा, जिसे उपभोक्ता कभी भी देख सकेंगे. पुराने मीटरों के दौरान यह शिकायत रहती थी कि घर बंद रहने के बावजूद बिल भेज दिया जाता था. स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता अपने घर बंद रहने की अवधि की खपत को भी आसानी से देख सकेंगे. इससे बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं में असंतोष और असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फिलहाल लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर प्रीपेड हैं, जिन्हें भविष्य में पोस्टपेड में परिवर्तित किया जायेगा. इससे बिजली बिल में पारदर्शिता आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

